कुल्लू : महिला ने खाकी पर लगाए 75 हजार के गबन के आरोप, 3 पर मामला दर्ज

25 सितंबर 2022 

जिला के तीन पुलिसकर्मियों पर एक महिला ने पैसे गबन करने के आरोप लगाए है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को नामजद कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोप लगाए है कि नशा बरामदगी करने पुलिसकर्मी उसके घर गए थे। इस दौरान पुलिस ने महिला के रिश्तेदार को चरस के साथ गिरफ्तार किया और महिला के घर से पैसे भी बरामद किए गए। महिला मंडी जिला की कटोघ की निवासी है जो वर्तमान में मनाली के बाँहग में रहती है।

महिला ने शिकायत में कहा है कि तलाशी के दौरान अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए भी पुलिस ले गई। हालांकि बाद में 75,000 हज़ार रुपए लौटा दिए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बाकी पैसे वापस नहीं लौटाए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी। 

       एएसपी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में जांच जारी है। 3 पुलिसकर्मियों को नामजद कर दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 120 बी और पीएस (PS) एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *