स्वास नाली पर आधारित मॉडल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
नेरचौक , 26 सितंबर
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज एंव अस्पताल नेरचौक स्थित गवर्मेंट नर्सिंग कालेज मे बीएससी नर्सिंग प्रथम बर्ष की छात्राओं द्वारा एनॉटमी एंड फिजियोलॉजी के मॉडल्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी मे कालेज की प्रधानाचार्य डा. बंदना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रदर्शनी मे 59 छात्राओं ने भाग लेकर मानव शरीर के विभिन्न अंगो तथा उनके क्रिया कलापों को दर्शाने बाले 12 मॉडल्स प्रदर्शित किए। इस प्रदर्शनी मे गु्रप 5 क्रिस्टलस के मॉडल, जो श्वास प्रणाली पर आधारित था, को पहला पुरस्कार दिया गया। गु्रप 2 मस्कुलस माईडंस के मानव शरीर की मांस पेशियों पर आधारित मॉडल को दूसरा और गु्रप 10 रिफलेक्स के मानव शरीर की मूत्र विसर्जन प्रणाली पर आधारित मौडल को तीसरा पुरस्कार दिया गया। प्रदर्शनी के दौरान डा. बंदना, डा. बीना रणौत और वर्षा वर्मा ने मॉडल्स का मूल्यांकन किया।