बिलासपुर सदर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की मोरसिंघी व पटेर पंचायतों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को किया जागरुक
27 सितंबर 2022
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार में मंगलवार को मोरसिंघी व पटेर पंचायतों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित कार्यकम पेश किया । मोरसिंघी पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान अमर सिंह । इस कार्यकम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । उसके बाद पटेर पंचायत के टिककर रिहांगली में उपप्रधान अमरनाथ कौंडल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्प्पन हुआ । इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य बीरी सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे । कलाकारों ने नुकड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न विकास योजना के साथ सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया । कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे । नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकरों ने अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना फूलां चन्देल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पेश किए । मंच के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुकड़ नाटकों व हास्य कविता के माध्यम से सरकार की कल्यणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया । जिनमें वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पैशन, गृहणी सुविधा, उज्ज्वल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आयुष्मान व हिमकेयर स्वस्थ्य योजना एवं आवास योजना आदि अनेक कल्याणकारी योजनाओं को नुकड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। कलाकारों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी । इस कार्यक्रम में बलदेव लखनपाल, प्रकाश चंद शर्मा, रीमा भारद्वाज, नील कमल, पूजा देवी, अमित कुमार व रितु पवार आदि कलाकारों ने भाग लिया ।