सरस्वति विद्या मंदिर बिलासपुर के बच्चों ने किया हिमाचल दर्शन


मंडी, 14 नवंबर। बाल दिवस के मौके पर सरस्वति विद्या मंदिर रोड़ा सेक्टर बिलासपुर के 25 छात्र छात्राओं व शिक्षकों  एक दल ने मंडी कुल्लू मार्ग पर मंडी से चार किलोमीटर दूर बिंदरावणी स्थित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी का भ्रमण किया तथा समूचे हिमाचल को छायाचित्रों के माध्यम से अवलोकित किया। छात्र छात्राओं ने हिमाचल को एक ही छत के नीचे पाकर प्रदेश के बारे में कुछ ही पलों में ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल की। इस मौके पर बच्चों व शिक्षकों ने अपनी टिप्पणी में कहा कि फोटो गैलरी में प्रदर्शित छायाचित्रों जिनमें झीलें, मंदिर, किले, त्यौहार, मेले, भौगोलिक दृश्यवलियां, वेशभूषा, पर्यावरण, विकास व इतिहास को साक्षात देखने का मौका मिला। इसके लिए उन्होंने फोटो गैलरी के संस्थापक एवं छायाकार बीरबल शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल को एक ही छत के नीचे जो दिखाने का अद्भुत प्रयास उन्होंने किया है, उससे उन्हें उपयोगी जानकारी व ज्ञान हासिल हुआ है। हम उनका धन्यवाद करते हैं और भविष्य में भी यहां पर आना चाहेंगे। उन्होंने देश प्रदेश के लोगों से भी यह आह्वान किया कि यदि वह हिमाचल को कुछ ही पलों में एक छत के नीचे देखना चाहते हैं, यहां के असली कुदरती सौंदर्य से रू ब रू होना चाहते हैं तो यहां पर जरूर आएं। गैलरी परिसर में  पुरानी वस्तुओं पर आधारित म्युजिम में बरसेलों को देख कर बच्चे बेहद रोमांचित व प्रभावित हुए। उन्होंने गैलरी में मौजूद मार्गदर्शक जितेंद्र शर्मा द्वारा विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाने की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *