बीना चौहान, 3 दिसंबर 2022
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र सुन्दरनगर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेरचौक स्थित अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ;डॉ0द्ध सुरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगता रोकथाम सहित इसके विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। पुनर्वास अधिकारी प्रियदर्शी मिश्र नेे दिव्यांगजनों के बेहतर जीवन के अधिकार हेतु चिकित्सा एवं दिव्यांगता पुनर्वास क्षे़त्रों के परस्पर व्यावहारिक सामंजस्य पर बल दिया एवं कुलपति से इस बावत सहयोग की अपील की। इस मौके पर प्रो0 कश्यप ने घोषणा की कि सी0 आर0 सी0 को विश्वविद्यालय की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी जिससे हि0 प्र0 के दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें।
इस उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं लैब जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें जनरल मेडिसिन विभाग के सह-आचार्य डॉ0 तरूण शर्मा के नेतृत्व में डॉ0 स्मृति गुप्ता ;सहायक प्राध्यापक, बाल रोगद्धए डॉ0 नवप्रीत ;सहायक प्राध्यापक, समुदाय एवं परिवार औषधिद्धए डॉ0 नीरज कुमार ;सहायक प्राध्यापक, दंत चिकित्साद्ध एवं डॉ0 इशिता ;वरिष्ठ रेजिडेंट, कान, नाक एवं गला रोगद्ध ने 319 दिव्यांगजनों एवं 60 वर्ष के ऊपर के वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जाँच की। डॉ0 साहिल कक्कर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश दंत चिकित्सा, महाविद्यालय, सुन्दरनगर की मोबाइल दंत चिकित्सा यान ने जरूरतमंदांे को अपनी सेवाएं दीं। हंस फाउंडेशन, सुन्दरनगर के समन्वयक महेन्द्र कुमार की तरफ से लाभार्थियों को निःशुल्क दवाईयां प्रदान की र्गइं। शिविर के सफल आयोजन में रोटरी क्लब, सुन्दरनगर के अध्यक्ष रामपाल के साथ-साथ अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग भी उल्लेखनीय है।
सी0 आर0 सी0 के प्रभारी निदेशक डॉ0 हिमांग्शु दास एवं प्रभारी अधिकारी डॉ0 शत्रुध्न सिंह ने भी अपने वक्तव्य में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस एवं चिकित्सा शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं इसके सफल आयोजन हेतु समस्त व्यक्तियों एवं संस्थानों का आभार प्रकट किया।