बीना चौहान 3 दिसंबर 2022
मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन नजदीकी पंचयात भवन वी पी ओ बरसु तहसील बल्ह जिला मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ! महाविद्यालय के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव मारवाह जी एवं प्रधानाचार्य डॉ दीप्ति जी ने पुलिस अधीक्षक जिला मंडी हिमाचल प्रदेश श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री जी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया ! कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया! तत्पश्चात अतिथि जी को शॉल व टोपी दे कर सम्मानित किया ! मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में रक्तदान का महत्व बताया तथा छात्रों को रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया ! मुख्यातिथि ने अपने भाषण में छात्रों को स्वस्थ भोजन एवं स्वस्थ दिनचर्या अपनाने को कहा ताकि भविष्य में युवाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों कासामना न करना पड़े और रकत दान जैसे महा पुण्यकार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके . रक्त दान शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की गयी !कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं एवं प्राध्यापक वर्ग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया !इसमें छात्रों के अलावा आम जनता ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ! इस शिविर से एकत्रित रक्त को जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया ! जिस का उपयोग भविष्य में जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु किआ जायेगा ! रक्त दान शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गए ! पूरी प्रक्रिया पर नज़र रखने और रक्त एकत्रित करने के लिए पांच विशेषज्ञ की टीम को लगाया गया था ! रक्त दान पूर्ण होने के बाद महाविद्यालय के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव मारवाह जी एवं प्रधान डॉ दीप्ति ने शिविर में उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद दिया व भविष्य में इसी तरहा के कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया जाता रहेगा