स्कूल बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मचाया धमाल..
बच्चों का उज्जवल भविष्य हमारी जिम्मेदारी…डी एल ओ
बच्चों का सर्वांगीण विकास हमारा उद्देश्य…अमिता शर्मा
पडोह,10 जनवरी
बीना चौहान
आरके वर्मा, डी आर कौंडल,विशाल वर्मा…
हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पडोह ने मंगलवार को अपना 28 वा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया। जिसमें जिला भाषा अधिकारी मंडी प्रोमिला गुलेरिया ने बतौर मुख्य अतिथि मेधावी बच्चों को मुमैटो व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अमिता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए स्कूल की हर क्षेत्र में अर्जित की गई सफलता से उपस्थित जनसमूह को अवगत किया। उन्होंने कहा कि हिमालयन स्कूल का का वार्षिक परिणाम हमेशा ही 80% से ऊपर रहा है। बच्चों का सर्वांगीण विकास हमारा उद्देश्य है। इसके लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों के साथ निरंतर बच्चों को जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने में हर संभव प्रयास करते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें देश के भावी भविष्य को संवारना है। हमें अपने बच्चों को शिक्षाप्रद वातावरण उपलब्ध करवाना होगा। हमारी जिम्मेदारी है कि देश को अच्छे नागरिक थे सकें । हमें अब्दुल कलाम जी की शिक्षा और प्रेरणा को आगे बढ़ाना है। गांव के बच्चों को सुख सुविधा नहीं मिल पाती है फ़िर भी ये बचें देश के लिए गौरव बनते हैं। बेटी का अब सुनेहरा अवसर है। माता पिता से आग्रह है कि बेटा- बेटी को समान अवसर दे। बेटी को बेटे की तरह ही शिक्षित करें उसे सामर्थ बनाएं। बच्चों को प्रकृति से जोड़ते हुए उन्हें अनुशासित करने के लिए हमारी प्राचीन संस्कृति और धार्मिक ग्रंथों रामायण और महाभारत का भी स्मरण करवाना होगा। उन्होंने बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है निश्चित रूप से यह स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है मेरी बच्चों अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को हार्दिक शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने हिमाचली गुजराती तेलुगू,पंजाबी,मणीपुरी पहाड़ी और देशभक्ति की रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को जहां मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में प्रथम आने वाले सभी प्रतिभाशाली बच्चों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपुर्वा, संस्कृति,
कविता, साक्षी, अर्पिता,कावयाशी,वंशिका,शिवान, जतिन, चंदन सहित 36 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के संस्थापक साधु राम शर्मा, चेयरमैन प्रेम भूषण शर्मा,तादी पंचायत की प्रधान अमरावती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।