13 जनवरी 2023
ब्यूरो
हिमाचल एकता मंच द्वारा नशे से दूर रहने के उद्देश्य से ताकि नई युवा पीढ़ी नशे से हट कर खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर इस उद्देश्य को लेकर हिमाचल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है । मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि मंच द्वारा 20 जनबरी से पूरे हिमाचल में हिमाचल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है । उन्होंने बताया कि पहले हिमाचल के हर ब्लॉक लेवल पर मैच होंगे जो टीम ब्लॉक लेवल पर विजेता रहेगी बो टीम ज़िला स्तर पर मैच खेलेगी । ज़िला स्तर पर जो टीम विजेता रहेगी उन सभी का फाइनल मैच राज्य स्तर पर किया जाएगा । जो टीम राज्य स्तर पर बिजेता रहेगी उसे मंच की तरफ से 11000 ट्रॉफी सर्टिफिकेट साथ ही जो मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी रहेगा उन्हें 5100 ट्रॉफी सर्टिफिकेट दिए जाएगा । उन्होंने ये भी बताया कि ब्लॉक लेवल पर जिला लेवल पर जो टीम होंगी उन्हें सभी खिलाड़ी को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे जो कि बेटियां फॉउंडेशन की तरफ से स्पॉन्सर होंगे । उन्होंने हिमाचल के सभी क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह किया की बढ़ चढ़ कर इस प्रतियोगिता में हिसा ले । उन्होंने ये भी कहा कि मैच दो केटेगिरी में होंगे पहली अंडर 19 दूसरी सीनियर के बीच होगी । भारद्धाज ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी दो टीम में नही खेलेगा एक खिलाड़ी सिर्फ एक टीम में ही खेलेगा। बहुत जल्द ही सभी ब्लॉक कॉर्डिनेटर की लिस्ट जारी की जायेगी ताकि सभी अपने अपने क्षेत्र पर सम्पर्क कर सके ओर चयनित स्थान और समय पर ये मैच किये जा सके । इस अबसर पर मंच के महासचिव सुरेश ओबरॉय कोषाध्यक्ष रवीना ठाकुर सलाहकार पवन भारती वाईस चैयरमेन अंजलि शर्मा मीडिया कॉर्डिनेटर कविता भटिया मीडिया हेड पूजा धीमान कमेटी सदस्य मीनाक्षी समेत मंच के सदस्य सुख राम सुखी, वीना देवी ,कमला ठाकुर ,आशा देवी ,सुमन कारपा ,भुवनेश्वर, वीना , राजेश ठाकुर, वरुण चौधरी, सुषमा गायत्री, रीता देवी , मुस्कान इत्यादि उपस्थित रहे ।