नेरचौक से पत्रकार राजू धलारिया के निधन पर जताया शोक

मंडी 19 जनवरी 2023

जिला मंडी के नेरचौक उपमंडल से वरिष्ठ पत्रकार राजू धलारिया का हृदय गति रुकने से हुए निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष बीरबल शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र शर्मा,महामंत्री (संगठन) कुलदीप चंदेल, एनयूजेआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव अदीप सोनी, कार्यालय सचिव बलविंद्र सोढ़ी सहित अन्य सदस्यों ने हेमराज के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। प्रेस क्लब सुंदरनगर ने भी पत्रकार राजू धलारिया के निधन पर गहरा शोक जताया है। प्रेस क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, जितेंद्र कुमार,  कुलभूषण चब्बा, नितेश सैनी, उमेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, जसबीर सिंह, विजय कुमार, महेश शर्मा, अमित शर्मा, नितिन शर्मा, कुलभूषण चब्बा, गगन शर्मा, सचिन शर्मा, ज्योति प्रतिभा, जितेंद्र राणा,  राजेश ठाकुर, राकेश शर्मा,अमरदीप वर्मा व पवन देवगण सहित अन्य सदस्यों ने भी शोक प्रकट करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *