सता ना मिलने के कारण बौखलाहट में है पूर्व मंत्री : इंद्र सिंह गांधी 

नेरचौक 20 जनवरी (बीना चौहान) बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि पूर्व मंत्री  एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी सत्ता ना मिलने के कारण बौखला गए हैं बौखलाहट में उन्होंने जनाधार के खिलाफ निराधार मुद्दे पेशकर हाई कोर्ट में इलेक्शन पिटिशन डाली है जिसमें यह आधार बनाया गया है कि 357 निरस्त किए गए मत जो कि निरस्त किए गए हैं अगर वह मत भी उन्हें मिल जाते हैं तब भी उनकी जीत 968 से ज्यादा वोटों से विजयी घोषित होंगे यह बात चुनाव अधिकारी के द्वारा प्रकाश चौधरी के दायर पुनः गणना की दरख्वास्त पर विस्तारपूर्वक लिखी गई है चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह व्यवस्था है कि यदि हारने वाला निरस्त वोटों से अधिक वोटों से हारता है तो पुनः गणना नहीं होती है यह बात विधानसभा के चुनाव अधिकारी ने अपने लिखित आदेश में प्रकाश चौधरी को प्रदान कर सूचित कर दी है बावजूद इसके  प्रकाश चौधरी बौखलाहट में आकर निराधार मुद्दों का दावा कर रखा है इंदर सिंह गांधी ने कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं अभी उन्हें समन नहीं मिला है मिलेगा तो उन्हें वह पूरी निष्ठा से कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे इंद्र सिंह गांधी के अधिवक्ता लोकेश कपूर ने कहा कि मौजूदा याचिका निराधार बेबुनियाद है और इसमें किसी भी तरह का कानून में दम नहीं है क्योंकि यह इलेक्शन पटीशन है तो प्रदेश हाईकोर्ट ने केवल समन जारी किए हैं जिससे यह साबित नहीं होता है कि चुनाव गलत हुए हैं बाकी हम इस पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे और हम इस याचिका को निरस्त करवाएंगे कांग्रेस के पूर्व मंत्री  इसलिए  बौखलाहट में है कि ना ही वह पंचायतों के चुनाव जिला परिषद के चुनाव पंचायत समिति के चुनाव नगर पंचायतों के चुनाव नगर पंचायत रिवालसर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव नगर परिषद नेरचौक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव नगर निगम मंडी तथा लोकसभा के चुनाव और ना ही विधानसभा के चुनाव जीत पाए हैं इस कारण उनको अपना राजनीतिक भविष्य खत्म होता नजर आ रहा है जिसे वह सहन नहीं कर पा रहे हैं बल्ह की जनता ने हमेशा ही भाजपा के पक्ष में समर्थन दिया है इस बार भी भाजपा को जन समर्थन दिया है उनकी जीत 1307 वोटों से हुई है  पूर्व मंत्री एवं प्रत्याशी कांग्रेस अपना राजनीतिक भविष्य खत्म होने के कारण बौखलाहट में है तथा अपनी हार को वह सविकार  नहीं कर पा रहे हैं तथा कई झूठे हथकंडे अपनाकर जनता व उच्च न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं बल्ह की भोली-भाली जनता इनको अच्छे ढंग से जानती है कि  इनकी पार्टी किस प्रवृत्ति की है इसी कारण ही बल्ह की जनता ने उन्हें नकारा है इंदर सिंह गांधी ने कहा कि  उन्हें उच्च न्यायालय व चुनाव निर्वाचन आयोग पर पूर्ण विश्वास है तथा मेरा चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी सरकार व सत्ता का दुरुपयोग करते हुए ईवीएम मशीनों से छेड़खानी कर सकते हैं अतः ईवीएम मशीनों की सुरक्षा बढ़ाई जाए तथा समय-समय पर उनकी निगरानी सुनिश्चित की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *