सरोआ स्कूल के विद्यार्थियों ने हैंड स्किल प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग
नेरचौक 21 जनवरी (बीना चौहान) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोआ के वोकेशनल विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय हैंड स्किल प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया प्रशिक्षण शिविर में 10 वीं कक्षा सिक्योरिटी विषय के 22 छात्र व छात्राओं ने छठी वीं गृह रक्षा वाहिनी जासन प्रशिक्षण केंद्र मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिवर में विभिन्न् प्रकार के सुरक्षा कार्य के बारे मे जानकारियां एवं अनुभव प्राप्त किया शिविर में विद्यार्थियों ने नागरिक सुरक्षा,आत्मरक्षा, आपदाप्रबंधन, गस्त, अग्निशमन, ड्रिल्, बैंड प्रदर्शन,प्राथमिक उपचार,व आपात कालीन स्थिति में विभिन्न् प्रकार के यंत्रों की जानकारी ,घायल व्यक्ति को उठाने और लेजाने के विभिन्न तरीके,हथियार को खोलना जोड़ना व फायरिंग रैंज में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों तथा आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन व अभ्यास बारे जाना हैंड स्किल प्रशिक्षण शिवर में सरोआ स्कूल के प्राधानाचार्य रमेश चंद समन्वयक हंस राज शर्मा व व्यवसायिक शिक्षा अध्यापक ईश्वर दास उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख अधिकारी चंद्र सिंह व अन्य अधिकारी व प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा विभिन्न् प्रकार की सुरक्षा सेवाओं की जानकारियाँ और अभ्यास कराने में अपनी विशेष सेवायं प्रदान की गई।