मण्डी जोनल हॉस्पिटल में मरीज राम भरोसे स्वास्थ्य मन्त्री जी :एन. के. पन्डित 

22 जनवरी 2023

बीना चौहान 

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव और तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन. के. पन्डित ने जोनल हॉस्पिटल मण्डी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा की जो हॉस्पिटल खुद ही बीमार पड़ा हो वो मरीजों का क्या इलाज करेगा ! उन्होने कहा की एक मण्डी शहर की मरीज सोनिया शर्मा और उनके साथ 15-20 मरीजों ने कहा की 10-15 दिन उन्हें जोनल हॉस्पटल मण्डी में दाखिल रखा फिर ऑप्रेशन की ड्रेस भी पहना दी गयी उसके बाद सुबह 10 बजे मण्डी जोनल हॉस्पिटल ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा की बेहोशी का डॉक्टर नहीं आया वह पूर्व भाजपा की जय राम सरकार के समय से छुट्टी पर है इस लिए आप सभी मरीज घर या किसी दूसरे हॉस्पिटल में चले जाएँ और नेर चौक मेडिकल हॉस्पिटल के कई चक्कर लगाए वो भी लारे लप्पे लगाते रहे फिर आख़िरकार प्राइवेट हॉस्पिटल में हज़ारों रूपये खर्च करके ऑप्रेशन हुआ ! मण्डी शहर की सोनिया शर्मा और साथ तमाम मरीजों ने कहा की सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे ! 

मण्डी सदर कांग्रेस कमेटी के सचिव एन. के. पन्डित ने इस बावत प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य मन्त्री हिमाचल सरकार कर्नल धनी राम शांडिल को भी एक पत्र लिख कर इस मुद्दे को उठाया है क्योंकि शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य कि मूल भुत सुविधा प्रदेश कि जनता को मिलनी चाहिए पन्डित ने माँग की है कि बेहोशी तथा अन्य डॉक्टरों कि तुरन्त नियुक्ति करें गौरतलब है कि पिछले लम्बे समय से जोनल हॉस्पिटल मण्डी में पथरी, रसौली, और अन्य ऑप्रेशन नहीं हो रहे हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *