नेरचौक 22 जनवरी
बीना चौहान
शहीद नायक पुष्पराज ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासनू के 9 वीं व 10 वीं कक्षा सिक्योरिटी विषय के 23 छात्र व छात्राओं ने छठी वीं गृह रक्षा वाहिनी जासन प्रशिक्षण केंद्र मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिवर के दौरान विभिन्न् प्रकार के सुरक्षा कार्य के बारे मे प्रशिक्षण लिया जिसमें नागरिक सुरक्षा,आत्मरक्षा, आपदाप्रबंधन, गस्त, अग्निशमन, ड्रिल्, बैंड प्रदर्शन,प्राथमिक उपचार,व आपात कालीन स्थिति में विभिन्न् प्रकार के यंत्रों की जानकारी ,घायल व्यक्ति को उठाने और लेजाने के विभिन्न तरीके,हथियार को खोलना जोड़ना व फायरिंग रैंज में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों तथा आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन व अभ्यास शामिल है। हैंड स्किल प्रशिक्षण शिवर में घासनू स्कूल के प्राधानाचार्य ठाकरु राम उपप्राधानाचार्य हुकम चंद व व्यवसायिक शिक्षा अध्यापक मोहन लाल व अनिता टी जी टी उपस्थित रहे।