सड़क पर पलटी जिप्सी, 6 सवार भी गंभीर घायल

23 जनवरी 2023

शिमला : राजधानी शिमला में चलौंठी-संजौली सड़क पर बीती देर रात तेज एक रफ्तार बेकाबू जिप्सी ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गाड़ी में सवार 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एक जिप्सी कुफरी से शिमला की ओर आ रही थी। शिमला के उपनगर संजौली में चलौंठी बाइपास वर्कशॉप के पास यह अचानक अनियंत्रित हो गई। पहले गाड़ी पैराफिट से टकराई और उसके बाद सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति के ऊपर चढ़ गई और फिर रोड पर पलट गई। हादसे में घायल राहगिर को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पवन के तौर पर हुई है, जो पेशे से मैकेनिक था और अपनी दुकान बंद कर सड़क पार खड़ी स्कूटी के पास जा रहा था कि तभी पीछे से आ रही जिप्सी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा इस हादसे में जिप्सी में सवार 6 लोग हर्ष, पुरुषोत्तम, अमन वर्मा, प्रवीण, ममता और ज्योति भी चोटिल हुए हैं। इन सभी को आईजीएमसी में भर्ती किया गया है, जहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *