डी०ए०वी० स्कूल नेरचौक में छात्रों को आग बुझाने  की दी जानकारी

 नेरचौक  25 जनवरी (बीना चौहान) : डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल नेरचौक में अग्नि सुरक्षा के अंतर्गत अग्निशमन विभाग की तरफ से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।  कंपनी कमांडर मैडम सावित्री, लीडिंग फायरमैन मनीष कुमार ,फायरमैन परवीन कुमार ने विद्यार्थियों को मौखिक जानकारी के साथ प्रायोगिक विधि द्वारा आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया । विद्यालय के एन. सी. सी. कैडेट्स और स्काउट्स एंड गाइड्स 
के छात्र-छात्राओं द्वारा मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया गया । उनके माध्यम से अग्निशमन अधिकारियों ने अन्य विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक  व अध्यापिकाएं भी मौजूद रहे विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत शर्मा ने भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों में हमें घबराना नहीं चाहिए, बल्कि धैर्य से काम लेना चाहिए व अग्निशमन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 101 पर कॉल करके सूचना देनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *