बल्ह में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
नेरचौक, 25 जनवरी (बीना चौहान) : उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय बल्ह में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समृतिका नेगी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नव पंजीकृत मतदाताओं व बूथ स्तर आधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। समृतिका नेगी ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय, ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ मतदाताओं को समर्पित है जो उनके वोट की शक्ति के जरीये से चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को दिखाता है। इस अवसर पर मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए