केलांग में जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
केलांग 30 जनवरी
जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा ने करते करके कहा कि मिशन वात्सल्य के तहत जिला में पंचायत,खंड व ग्राम स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन किया जाएगा जिसके लिए जिला पंचायत अधिकारी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर 8 मार्च को निर्धारित की गई विशेष ग्राम सभा में समिति का गठन सुनिश्चित बनाएं |
सहायक आयुक्त ने पुलिस विभाग को भी आदेश करते हुए करते हुए कहा कि विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारी व कर्मचारी बच्चों से संबंधित मामलों में सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटारा सुनिश्चित बनाएंगे |
उन्होंने यह भी कहा कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी बाल अधिकारों को लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को जानकारी देना सुनिश्चित बनाएंगे और संबंधित बच्चों के मामलों का निपटारा भी समय रहते सुनिश्चित करें |
अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति कुंदन शर्मा ने भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अधिकारों से जुड़े विषय पर बहुमूल्य सुझाव भी दिए| उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संयुक्त रूप से संबंधित विभाग समन्वय के साथ आवश्यक कदम उठाएं ताकि जिला में विशेष बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो |
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरा आनंद ने बैठक में बताया कि जिला में बाल संरक्षण अधिकारों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम भी चलाई जा रही | उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन के प्रवासी श्रमिकों के आवास स्थलों पर भी बाल अधिकारों की जानकारी दी जाएगी |
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मुफ्त में इलाज की भी सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गई है | उन्होंने यह भी कहा कि जिला में विशेष बच्चों की पात्रता के लिए अपंगता प्रमाण पत्र के कैंप भी लगाए जाएंगे |
बैठक में जिला पुलिस निरीक्षक बालाराम, तहसील कल्याण अधिकारी राजेश भी मौजूद रहे |