30 जनवरी 2023
मंडी जिले के तहत सराज घाटी में सात रंग के गुब्बारों के साथ बंधा एक पाकिस्तानी नोट मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है। हालांकि यह नोट पाकिस्तानी है, इस पर प्रशासन और पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक सराज घाट के बगस्याड़ के साथ लगती ग्राम पंचायत शरण के गांव भुरनी में सात गुब्बारों के गुच्छे के साथ एक पाकिस्तान लिखा नोट मिला है। ग्राम पंचायत शरण के प्रधान ऋषभ ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत रहीधार के निवासी डोलम राम को यह नोट भुरनी सड़क के किनारे एक गुब्बारों के गुच्छे के साथ बंधा हुआ मिला। इसके बाद उन्हें इसकी सूचना दी।ऋषभ ठाकुर ने इसकी सूचना एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल को दी। इसके बाद जंजैहली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गुब्बारों के साथ बंधे पाकिस्तान लिखे नोट को कब्जे में ले लिया है। जंजैहली थाना प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि छोटे-छोटे गुब्बारों का गुच्छा मिला है। उसके साथ एक 10 रुपये का नोट भी है, जिस पर पाकिस्तान लिखा है। वहीं, एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि गुब्बारों के साथ जो नोट मिला है वह पाकिस्तानी है या नहीं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।