एक्स सर्विसेज बल्ह लीग ने सम्मानित किए पूर्व सैनिक
नेरचौक, 5 फरवरी (बीना चौहान) : हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसेज बल्ह लीग की मासिक बैठक डडौर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सूबेदार मेजर राजकुमार ठाकुर ने की, जबकि मंडी लीग के महासचिव कैप्टन हेतराम शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। बैठक में बल्ह लीग की तरफ से शिमला में हुई गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने गए कैप्टन मेघ सिंह चंदेल, एमएसडब्ल्यू शमशेर सिंह ठाकुर, सूबेदार दयाराम नायक और हवलदार गुर सिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कैप्टन हेतराम शर्मा ने सम्मानित किए गए सभी पूर्व सैनिकों को बधाई दी और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में कैप्टन राजेश्वर ठाकुर, कैप्टन राकेश वालिया, इंदर सिंह ठाकुर, जग बहादुर, योगराज, बलदेव गुलेरिया और कुलदीप कुमार ने भी भाग लिया।