28 अप्रैल 2023 

राजेश रनौट

एकल अभियान के तहत अंचल घुमारवीं भाग बिलासपुर का अंचल वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। यह वार्षिक उत्सव अंचल अध्यक्ष ब्रह्म दास गौतम की अध्यक्षता में सन्तोषी माता मन्दिर लुमारवी में मनाया गया।इस अवसर पर  प्रशोत्तम शर्मा शिवा ग्रुप के प्रबंधक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि व वशिष्ठ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आचार्यों द्वारा  ऊं उच्चारण , सरस्वती वंदना , स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात मुख्यातिथि को टोपी पहन कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में अंचल के छः सचों से आए हुए बच्चों ने अनेक देश भक्ति गीतों सहित बहुत सुन्दर-2 प्रस्तुतियाँ दी।मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में एकल विद्यालयों के कार्यक्रमो की खूब प्रशसा की।उन्होंने बताया कि एकल विद्यालय बच्चो को संस्कारी शिक्षा देने में अहम भूमिका निभा रहे है।शिक्षा के साथ संस्कारो की शिक्षा भी अति आवश्यक है।उन्होंने बच्चो द्वारा दिये गए प्रस्तुतियों के लिए 5100 रूपये भेंट किये। अंचल अध्यक्ष ब्रह्मदास गौतम ने एकल को समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में 6 सँचो की 30 आचार्यो को भी समान्नित किया गया।इस अवसर पर  ममता संभाग महिला प्रमुख व अँचल प्रमुख, अंचल अभियान प्रमुख राजीव चौहान, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख अंजू , अँचल कार्यालय प्रमुख दिनेश , ग्राम स्वराज योजना प्रमुख राज कुमार , भाग व्यास कथाकार  किरण , संच प्रमुख व संच व्यास -कथाकार मीना, रेखा, अंजना , अमला, अंजना  तथा निखिल , संच व्यास कथाकार बंदना, दीपिका ,राजेश चंदेल , जनक राज शर्मा  समेत दर्जनों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *