मेडिकल कॉलेज नेरचौक के ज्वाइंट डायरेक्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मानित
नेरचौक, 2 मई (बीना चौहान) श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के ज्वाइंट डायरेक्टर संजीव कुमार को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प गुछ भेंट कर सम्मानित किया समाजिक संगठन अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही व महामंत्री तेज लाल चंदेल, बल्ह सुधार सभा अध्यक्ष यशवंत गुलेरिया तथा अखिल भारतीय कुंभकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति हरी चंद गोयल ने कहा कि संजीव कुमार एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी हैं उनके नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज नेरचौक विकास के नए आयाम हासिल करेगा उन्होंने कहां की संजीव कुमार अनुभवी प्रशासक रहे हैं उनके नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज नेरचौक द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल पाएगा प्रदेश सरकार द्वारा संजीव कुमार की नियुक्ति नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करने से मेडिकल कॉलेज को संजीवनी हासिल होगी और अबतक अधर में लटके हुए काम पूर्ण होंगे चमन राही ने बताया कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा संजीव कुमार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ज्वाइन डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति प्रदान की है