3 मई 2023
बिलासपुर की ग्राम पंचायत माकड़ी मारकंड के बड़ोग में बुधवार दोपहर 1:30 बजे एक मिनी बस और कार की टक्कर हो गई। धर्मशाला शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे में एक युवक को मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अंशुल (21) निवासी गांव पंजगाई जिला बिलासपुर और घायल की पहचान सूरज निवासी गांव धार टटोह जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने की है।