बल्ह में राजीव रूपल और दौलत राम बने वार्ड सदस्य
नेरचौक 2 मई (बीना चौहान) बल्ह विधानसभा की ग्राम पंचायत मलथेहड और कसारला में वार्ड सदस्य को लेकर मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई कसारला पंचायत के राजीव रूपल विजय हुए हैं और ग्राम पंचायत मलथेहड में दौलत राम विजई हुए हैं उपचुनाव की इस प्रक्रिया के चलते बल्ह विधानसभा के दो पंचायतों में वार्ड सदस्य को लेकर चुनाव हुए जिसमें कसारला और मलथेहड पंचायतों में वार्ड सदस्य को लेकर चुनाव हुआ ग्राम पंचायत मालखेड़ में दौलतराम और रामलाल के बीच मुकाबला हुआ कुल मत 116 थे जिसमें से रामलाल को 77 और दौलत राम को 146 वोट मिले ग्राम पंचायत कसारला में कुल मत 185 जिसमें 6 बेला राम को 63 और राजीव रूपल को 122 मत मिले