जेईई की परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ के विद्यार्थियों का रहा अच्छा प्रदर्शन

4 मई 2023

बीना चौहान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में कक्षा + 2 (NM)में 25 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण की है इन विद्यार्थियों में से 3 विद्यार्थी और अक्षांश राणा ने 92 प्रतिशत, भानुप्रिया 82% व रोहित ठाकुर ने 81 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग से विद्यार्थी इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी तथा अध्यापकों के परिश्रम और मार्गदर्शन की सराहना की है। आपको बता दें कि हटवाड़ स्कूल ने शिक्षा जगत में कई आयाम स्थापित किए हैं तथा समाज को कई विभूतियां प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *