गायन और नृत्य ऑडिशन में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से बिखेरा जलवा
7 मई 2023
राजेश रनौट
ग्राम पंचायत बम्म के सभागार में कहलूर उत्सव के लिए गायन व नृत्य ऑडिशन का आयोजन किया गया । यह ऑडिशन कैप्टन बद्रीनाथ व भंडारी राम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। जानकारी देते हुए कैप्टन बद्रीनाथ ने बताया कि बम्म में कहलूर उत्सव के दौरान 16 व 17 मई को खेलकूद प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 मई को बच्चों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसको लेकर यह ऑडिशन लिए गए हैं तथा स्टार नाइट के लिए बाहर से कलाकारों को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑडिशन के लिए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कलाकारों से आवाहन किया था कि जिन्होंने उत्सव में अपनी परफॉर्मेंस देनी है तो इस ऑडिशन में भाग ले। इस ऑडिशन में लगभग 45 बच्चों सहित महिलाओं ने भी प्रस्तुतियों से जलवा बिखेरा।
इस अवसर पर सुधीर ठाकुर, कांता देवी, बम्म पंचायत के प्रधान मनीष शर्मा, ग्राम पंचायत पंतेहडा के प्रधान नीरज शर्मा व कहलूर उत्सव समिति के अध्यक्ष केडी शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।