नाडी पंचायत के लोगों ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
ढोल नगाड़ों के साथ किया लाल सिंह का भव्य स्वागत
बीना चौहान
गोहर 7 मई ( ब्यूरो ) हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक का निदेशक बनने के उपरांत लाल सिंह कौशल का नाचन विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह लोग व पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नाडी पंचायत में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लाल सिंह कौशल का स्थानीय लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि लाल सिंह कौशल को स्थानीय लोगों ने शाल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में नाचन विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लाल सिंह कौशल के नेतृत्व में कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लाल सिंह कौशल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश में सुक्खू युग शुरू हो गया है और अब प्रदेश का हर व्यक्ति सुखी रहेगा। उन्होंने कहा कि नाडी पंचायत की जो भी समस्या है उनको प्रभावी ढंग से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से यहां की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने पूर्व सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने कोऑपरेटिव बैंक में 5 सालों में युवाओं के लिए कोई भी रोजगार का प्रावधान नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बैंक में युवाओं को रोजगार भी देगी तथा जहां-जहां बैंक की शाखाएं खोलने की आवश्यकता होगी शाखाएं भी खोली जाएगी। लाल सिंह कौशल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव है तथा पूर्व में नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं। इन्हें मंडी जिला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सबसे करीबी माना जाता है यही कारण है कि मंडी जिला में सबसे पहली ताजपोशी लाल सिंह कौशल की हुई है तथा नाचन की जनता को अब इनसे बहुत उम्मीदें लगी है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हीर सिंह ठाकुर, महासचिव बहादुर सिंह, अनुसूचित जाति, जनजाति विशाल सुधार सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज, स्थानीय पंचायत प्रधान फतेह राम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।