भारत की जनवादी नौजवान सभा क्षेत्रीय कमेटी बाली चौकी ने मुख्यमंत्री महोदय को तहसीलदार बाली चौकी के माध्यम से रोजगार की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा
8 मई 2023
बीना चौहान
भारत की जनवादी नौजवान सभा क्षेत्रीय कमेटी बाली चौकी ने मुख्यमंत्री महोदय को तहसीलदार बाली चौकी के माध्यम से रोजगार की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा ।गौरतलब है कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने युवाओं से वादा किया था कि 500000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और एक लाख नौकरी पहले ही वर्ष युवाओं दी जाएगी। जिसकी प्रक्रिया पहली कैबिनेट बैठक में शुरू की जाएगी ।परंतु 6 महीने बीत जाने पर भी सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सही कदम नहीं बढ़ा सकी । हिमाचल प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों का बेरोजगारी वाला राज्य बन गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में सबसे तेज गति से बेरोजगारी बढ़ रही है पूरे देश का बेरोजगारी दर 8 .1 प्रतिशत है परंतु हिमाचल प्रदेश का बेरोजगारी दर लगभग 19 पॉइंट 5% पहुंच गया है। इस हालात में युवाओं को शीघ्र अति शीघ्र रोजगार देने की आवश्यकता है ।जहां एक ओर बेरोजगारी तीव्र गति से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ युवाओं की बढ़ती हुई बेरोजगारी नशे जैसी घातक बीमारी को जन्म दे रही है। और बहुत से युवाओं के घर नशे के कारण तबाह हो रहे हैं। इसलिए नौजवान सभा पूरे क्षेत्र में बेरोजगारी और नशे के खिलाफ का अभियान चलाएगी और आने वाले 18 मई को इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा ।प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र कुमार, घनश्याम, यदुनंदन राय व अमीर चंद सहित कई लोग उपस्थित थे ।