राज्य सहकारी बैंक शाखा जंजैहली में कार्यरत चपरासी को गबन मामले में सस्पेंड करने के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को  एसडीएम बल्ह के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र भेजा 

नेरचौक 9 मई (बीना चौहान) 
राज्य सहकारी बैंक शाखा जंजैहली में कार्यरत चपरासी को गबन मामले में सस्पेंड करने के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को  एसडीएम बल्ह के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र भेजा है ज्ञापन पत्र अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही, बल्ह सुधार सभा के अध्यक्ष यशवंत गुलेरिया, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति हरिचद गोयल ने एसबीएम बल्ह को शोंपा राज्य सहकारी बैंक शाखा जंजैहली गबन मामले में चपरासी पर कार्यवाही होना न्यायोचित  नहीं लग रहा है यह बात अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही ने कहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की जंजैहली शाखा में ग्राहकों की जमा पूंजी के गमन का ठिकरा केवल चपड़ासी पर फोडऩे का अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद ने कड़ा रोष जताया है। मंगलवार को एसडीएम बल्ह के माध्यम से परिषद ने प्रदेश महासचिव चमन राही के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें गमन मामले में केवल दलित चपड़ासी को बैंक प्रबंधन द्वारा सस्पेंड करने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। परिषद ने मुख्यमंत्री से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि गमन मामले में केवल चपड़ासी की ही जबाबदेही नहीं हो सकती। क्योंकि गमन तभी हो सकता है जब शाखा का पूरा बैंक प्रबंधन इसमें मिला हुआ हो। चपड़ासी बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता है जिसे फंसाना बैंक के अन्य कर्मचारियों द्वारा षडयंत्र करने की गंध आ रही है। चमन राही ने बताया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ज्ञापन में इस मामले में पूरे बैंक शाखा की विजिलेंस जांच की मांग की गई है। जिससे गबन में कौन-कौन शामिल है इस बारे सच्चाई सबके सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *