9 मई 2023
राजेश रनौट
ग्राम पंचायत हम्बोट में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक हटवाड़ द्वारा एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप जन धन से जन सुरक्षा अभियान तिमाही के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैंक से आए हुए अधिकारी सोमराज शर्मा व राजेंद्र महाजन ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई तथा इन योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। तथा बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हम्बोट के प्रधान नंदलाल शर्मा, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह, सचिव राकेश कुमार, उपप्रधान राकेश कुमार व पंचायत के सभी सदस्यों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।