अनिल शर्मा बने रैजिडैंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान 

नेरचौक, 19 मई (बीना चौहान) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बगला-दौंहदी में  रैजिडैंट वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अनिल शर्मा को प्रधान, संजय वर्मा को उपप्रधान, बी पी कपूर को सचिव, चमन महाजन को उप-सचिव तथा प्रमोद गुप्ता को कोषाध्यक्ष  बनाया गया है नवगठित कार्यकारिणी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बगला दौंहदी के वेलफेयर को व्यावहारिक रूप प्रदान करने के लिए कार्य करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *