प्रकाश कार्ड ने जबना चौहान की मां की मौत पर किया शोक व्यक्त
कयोलीधार पहुंचकर परिजनों को दी शांत वंदना
मौत के कारणों को लेकर निष्पक्ष जांच करवाने का दिलाया भरोसा
मंडी 29 अक्टूबर
देश की सबसे युवा सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही एवं प्रदेश स्तरीय समाजसेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान की मां धर्मी देवी कि गत दिनों हुई मौत को लेकर शोक संवत परिवार को शांत वंदना देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश करड उनके पैतृक गांव केयोलीधार पहुंचे। उन्होंने इस दुख की घड़ी से परिजनों को उभरने की शक्ति प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रकाश करड ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद व शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को समानता के अधिकार की बात हो रही है। बेटियों को बराबरी का दर्जा देने की हामी भरी जा रही है मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व राज्यपाल देवव्रत सहित देश की कई नामी हस्तियां समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए जिस बेटी को सम्मानित कर चुकी हो। जिस बेटी ने सबसे कम उम्र में पंचायत प्रधान बनकर समाज की कुर्तियां को दूर करने का कार्य किया हो। ऐसी सेलिब्रिटी बेटी की मां के साथ ऐसी घटना हो जाए कि उसे जिंदगी से ही हाथ धोना पड़े। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच ना करें। मौत के सही कारण को खोजने का प्रयास न करें यह एक बेहद चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने के जो दावे हम कर रहे हैं इस घटना के उपरांत उन पर भी सवाल उठना लाजिमी है। प्रदेश की एक सेलिब्रिटी बेटी की मां के साथ ऐसी घटना हो सकती है तो आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है। यह एक गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रकाश करड ने जबना चौहान की मां धर्मी देवी की मौत के पीछे क्या कारण रहा इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात करके इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग परिषद के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता चमन राही पूर्व शिक्षा उपनिदेशक सीताराम बंसल, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिरदा राम व समाजसेवी संजय संधू सहित कई लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष प्रकाश करड,पूर्व पंचायत प्रधान जबना चौहान के घर पर पीड़ित परिवार के साथ दर्द सांझा करने के उपरांत सामूहिक चित्र में
