नेर चौक व्यापार मंडल की बैठक हुई संपन्न
व्यापारियों की समस्याओं पर की गई चर्चा
दो सदस्य कमेटी का किया गया गठन
नेरचौक 15 सितंबर
नेर चौक व्यापार मंडल की आमसभा की बैठक का आयोजन रविवार को परमार पैलेस में किया गया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान गोविंद ठाकुर ने की। इस बैठक में करीब 400 व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई वही इस बैठक में दो सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्य अभिलाष महाजन व रोशन लाल सैनी को शामिल किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के प्रधान गोविंद ठाकुर ने बताया कि आमसभा की बैठक में जो दो सदस्य कमेटी गठित की गई है वह व्यापार मंडल की सदस्यता को लेकर कार्य करेगी और अपनी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पेश करेगी उसके उपरांत व्यापार मंडल के चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी।