रामकृष्ण बने हिमाचल किसान यूनियन नलसर पंचायत स्तरीय इकाई के प्रधान

नेरचौक, 3 सितंबर 2024

हिमाचल किसान यूनियन की बैठक जिला अध्यक्ष भूप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष देवी रूप सैनी, जिला महासचिव दुनी चंद  शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बल्ह क्षेत्र के नलसर में आयोजित इस बैठक में करीब 50 किसानों ने भाग लिया बैठक में पंचायत स्तरीय इकाई का भी गठन किया गया जिसमें सर्व समिति से रामकृष्ण को प्रधान, ईश्वर दास को महासचिव, छांगू राम को वित्त सचिव तथा रीता देवी, नंदलाल, मस्तराम, गुरी सिंह व प्रभात आनंद को सदस्य बनाया गया शेष कार्यकारिणी के गठन लिए प्रधान, महासचिव व वित सचिव को संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया बैठक में ताराचंद, गुरु सिंह, मोहनलाल विशन दत्त, कुशाल, नंदलाल, मस्तराम, बृजलाल, मैहर, हेम सिंह, थालिया, संतोष, रणजीत सिंह, रमेश चंद, पूर्ण चंद, छम्मा देवी, देवकू , पार्वती , कौशल्या, रीता देवी, कुंता , कौशल्या , हल्या, सावित्री , छुनंकी,  कौरा, प्रभी, धर्म सिंह, विक्रांत, प्रभात आनंद, ईश्वर दास, भालचंद शर्मा, छांगू राम, मेहर चंद, विजय, कौशल्या देवी, मीना देवी, कौशल्या, गीता, व भगत राम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *