“परख” राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के लिए एक दिवसीय कार्यशाला
23 अगस्त 2024

बीना चौहान,मंडी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में एक दिवसीय “परख “प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला शिक्षा उप -निदेशक उच्च श्री सुशील शर्मा जी रहे  lउनके साथ उप -निदेशक प्रारंभिक श्री विजय गुप्ता जी,उप -निदेशक इंस्पेक्शन सेल श्री कश्मीर सिंह जी उपस्थित रहे lइस कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा की  की ओर से राज्य समन्वयक श्रीमती गीतिका जी ने परख कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया परख कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा तीसरी,छठी और नवमी के लिए नवीन मूल्यांकन पैटर्न और नवीनतम शोध है l श्री देवाशीष समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश जी ने पी पी टी के माध्यम से परख कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा तीसरी,छठी और नवमी के विद्यार्थियों की असेसमेंट को किस प्रकार से भरना है, उदाहरण सहित सरल एवं स्पष्ट शब्दों में अभिव्यक्त किया  l जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार जी ने सभी अध्यापकों  से आग्रह किया है  कि  विद्यार्थियों को परख मूल्यांकन के लिए तैयारी करवाए जिससे जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में अग्रणी रहे lइस कार्यशाला में जिला मंडी के लगभग110 अध्यापकों एवं अधिकारियों दो बैच में  भाग लिया l जिन में बुनियादी शिक्षक ,केंद्रीय मुख्य शिक्षक ,मुख्य अध्यापक,प्रधानाचार्य बी इ ई ओ ,बीपीओ ने भाग लियाl यह जानकारी जिला समन्वयक श्री राकेश कुमार जी ने दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *