23 अगस्त 2024

राजेश रनौत

हिमाचल प्रदेश के मशहूर भजन गायक मदन पटियाल ,पटियाल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर मैं गजरेटी गोकुल की एलबम लॉन्च की है ।जिसमे मदन पटियाल ने अपनी मधुर आवाज से भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भजन के माध्यम से किया है।मदन पटियाल उपतहसील भराड़ी की पडयालग पंचायत के मरयानी गावँ से संबंध रखते है और इनका खुद का म्यूजिकल ग्रुप है और हिमाचल प्रदेश के सभी मेलों व समारोहों में अपनी आवाज का जादू बिखरते है।उनके द्वारा भव्य जागरण भी किये जाते है।मदन पटियाल ने बताया कि उनका उद्देश्य हिमाचल की संस्कृति व लोकगीतों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना है ,जिसके लिए वो प्रयासरत है ,अनेक लोकगीतों को अपनी आवाज़ देकर उन्होंने ख्याति प्राप्त की है ।इसी तर्ज पर उन्होंने नया भजन व एलबम जन्माष्टमी पर मैं गजरेटी गोकुल की लांच करने जा रहे है ,जिसके लिए उन्होंने सभी को भगवान कृष्ण की लीलाओं को सुनने व देखने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *