तरनदीप सिंह मंडी
16 अगस्त 2024
सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय से एक युवती का शव बरामद हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबाह जलाशय के किनारे सैर कर रहे स्थानीय लोगों को एक शव जलाशय में दिखा. जिस पर लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि महिला गोहर की रहने वाली है और 9 अगस्त को बल्ह पुलिस थाना में उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगामी जांच हो रही है।