राजकीय उच्च विद्यालय चोखणा की छात्राओं ने वॉलीबॉल में लगातार दूसरे वर्ष भी मारी बाजी, हासिल किया प्रथम स्थान

14 अगस्त 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा में आयोजित अंडर 14 छात्रा वर्ग खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय चोखणा की होनहार बच्चियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से इस वर्ष भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपने विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया । इस विद्यालय की छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार व विद्यालय प्रबंधन समिति गौरवांवित हुई ।
विद्यालय में पहुंचने पर विजय छात्राओं का स्कूल प्रांगण में हार पहना कर भव्य स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी । विद्यालय की मुख्य अध्यापिका सीमा शर्मा ने अध्यापकों , अभिभावकों तथा बच्चों को बधाई दी और जिला स्तर पर प्रथम आने की कामना की । जोकि टोबा नैना देवी में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में यह सभी छात्राएं भाग लेने जाएगी । मुख्य अध्यापिका ने कोच सुमन कुमारी को  तथा अन्य अध्यापकों को भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी । जिनकी कड़ी मेहनत व बच्चियों के प्रदर्शन से यह सब संभव हुआ । इस मौके पर मुख्य अध्यापिका सीमा शर्मा , एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी, अध्यापक वर्ग बीना शर्मा ,  जमना देवी, वेद प्रकाश ,किरण कुमारी , आशा रानी सहित अन्य  एसएमसी सदस्य संतोष कुमारी, सुमित्रा देवी ,निशा देवी ,सुमन ज्योति आदि  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *