जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को किया गया जागरूक
आदर्श यादव
नेरचौक 2 अगस्त
विकास खंड धनोटू के अंतर्गत पंचायत बग्गी में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक के रख रखाव और उसका प्रबंधन करने के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी रमेश कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अब समस्त गांव शहर की तर्ज पर कूड़ा-कचरा से मुक्त होंगे।उन्होंने कहा कि
गांवों में ठोस कूड़ा-कचरा व तरल अपशिष्ट के निपटान के लिए गांव में उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ही ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक न गलता है न सड़ता है अगर हम उसे जलाते है तो वह हमारे वातावरण को प्रदूषित करता है। इसलिए सरकार द्वारा इस अभियान के तहत आप सभी लोगो के सहयोग से और प्रबंधन के माध्यम से ही व्यवस्था के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। इतना ही नहीं गांव में बेकार पड़ा ठोस कूड़ा-कचरा पंचायतों के लिए आमदनी का एक साधन भी बन सकता है। इससे ग्राम पंचायतें स्वच्छ व समृद्ध बनेगी। जागरूकता अभियान के दौरान एस ई बी पी ओ धनोटू मनोज कौशल ने स्वच्छता बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जो प्लास्टिक की बस्तुएँ रोजाना अपने वर्तमान मे लाते है उन प्लास्टिक लिफाफों को काटो,साफ करो,बोरी में डालो और जब बोरी भर जाये तो उसे पंचायत में छोड़ दो। एक महीन के बाद पंचायत मे गाड़ी आएगी और आपके द्वारा दिए गए प्लास्टिक कचरा को आगे ले जायेगी जिससे आपका घर,गांव और पंचायत पुरी तरह से स्वच्छ होगी। इस अवसर विकास खंड अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगो को प्लास्टिक को इधर उधर न फैकने के बजाए के इक्क्ठा कर पंचायत को सौपने की शफत भी दिलाई। इस मौके पर पंचायत बग्गी के उप् प्रधान दया राम ने पंचायत मे उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर एसवीपीओ मनोज कौशल, पंचायत सचिव श्रुतिका,बार्ड पंच लक्ष्मी दत शर्मा,कमला देवी,तीखू राम,मीरा देवी,पुष्पा देवी,महिला मंडल घरवासडा की प्रधान पदमावती,बग्गी महिला मंडल की प्रधान सुजाता गुप्ता,स्वयं सहायता समूह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: नेर चौक: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बग्गी में आयोजित एक दिवसीय शिविर में भाग लेने आए प्रतिभागी खंड विकास अधिकारी के साथ एक सामूहिक चित्र में
