सुंदर नगर बस अड्डे पर खीर के भंडारे का किया गया आयोजन हजारों शिव भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
आदर्श यादव
सुंदर नगर 30 जुलाई
सुंदर नगर बस अड्डे पर मंगलवार को श्रावण मास के उपलक्ष पर खीर के भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के दौरान सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन दी सुकेत टैक्सी यूनियन व दी सुकेत ऑटो यूनियन द्वारा बस स्टैंड पर मौजूद दुकानदारों व आम जनता के सहयोग से किया गया इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने भंडारे के  सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि  श्रवण मास के उपलक्ष पर सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति को संजोए रखने में सहायक सिद्ध होते हैं तथा आपस में भाईचारा भी बना रहता है। इस अवसर पर भंडारे में सहयोग करने के लिए टैक्सी यूनियन के प्रधान पीताम्वर शर्मा ने सभी दानी सज्जनों का आयोजन समिति की ओर से आभार प्राप्त किया। इस अवसर पर निशांत सैनी, ओम प्रकाश राव, राकेश कुमार, हरीश राव,अनु शर्मा, सुनील राघवा,गोपाल, कृष्ण, रिंकू, आंचल, पृथ्वी शर्मा तथा टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: सुंदर नगर: बस अड्डा सुंदर नगर के प्रांगण में श्रावण मास के उपलक्ष पर आयोजित भंडारे के दौरान पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर, आयोजन समिति सदस्य व प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *