घर में घुसकर रिवाल्वर तान दी धमकी, कार भी जलाई
शिकायत के आधार पर थाना बल्ह में मामला दर्ज
नेरचौक, 20 जुलाई 2024
ब्यूरो
: उपमंडल बल्ह के बडसू में पंजाब के हथियारों से लैस लोगों द्वारा घर में घुसकर धमकाने और कार जलाने को लेकर थाना बल्ह में मामला दर्ज हुआ है जानकारी के अनुसार बडसू – पलयाणी की महिला लज्या देवी पत्नी मित्र देव गांव पलयाणी – बडसू ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पंजाब से आए मनप्रीत व इसके साथ 5/6 आदमी घर का दरवाजा जबरदस्ती खोलकर अंदर घुस गए मनप्रीत के हाथ में रिवालवर तथा दूसरे व्यक्ति के पास गंडासा था । इनके साथ अन्य लोग पुराने मकान और रसोई घर का दरवाजा को भी तोड़कर तलाश करने लगे और कहने लगे कि हमारी लड़की सिमरन कहां है जिस पर इन्होंने कहा कि सिमरन और सोनू एक रात के लिए यहां आए थे उसके बाद पता नहीं कहां चले गए हैं जिस पर मनप्रीत ने रिवालवर को मेरे पति पर तान दिया तथा कुछ लोगों ने सडक किनारे खड़ी सोनू की कार को तोड़फोड़ करके आग लगा दी जिस कारण कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। सभी लोग जाते समय मेरे और मेरे पति का मोबाइल फोन भी साथ ले गए और कार में बैठकर मुख्य सडक मार्ग से कहीं चले गए पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
देवराज डीएसपी हेड क्वार्टर मंडी ने कहा कि बडसू निवासी महिला की शिकायत पर पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जिन लड़का लड़की की तलाश पंजाब के लोग कर रहे थे वह पुलिस की हिफाजत में है इस मामले के संबंध में पंजाब पुलिस से संपर्क किया जा रहा है ।