14 जुलाई 2024

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

हिमाचल प्रदेश सयुंक्त पटवार एवम कानूनगो महासंघ जिला बिलासपुर की साधारण बैठक हिमाचल  प्रदेश सयुंक्त पटवार एवम कानूनगो महासंघ की वर्चुअल बैठक के आवाहन पर तहसील झंडूता में  बबलू राम उप- प्रधान, महासचिव  भारत भूषण व  राकेश कुमार शर्मा सह-सचिव की अगुवाई में की गई ।इस बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पटवारी एवम् कानूनगो के जिला स्तरीय कैडर के साथ छेड़छाड़ करके राज्य स्तरीय करने पर महासंघ ने कड़ा विरोध जताया है विरोध का कारण वर्तमान समय में कार्यरत पटवारी एवम कानूनगो समूचे हिमाचल प्रदेश में जिला स्तरीय कैडर के तहत नियुक्त हुए हैं और उसी के तहत प्रचलित आर एंड पी रूल्स के अनुसार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यदि सरकार जिला स्तरीय कैडर से राज्य स्तरीय करती है तो यह कैडर उन पटवारी भर्तियों पर लागू हो जिनकी अधिसूचना सरकार वर्तमान में कर रही है।जिला स्तरीय कैडर प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों, रीति-रिवाजों, भाषा एवम प्रचलित बोलियों के आधार पर स्थानीय लोगों से आत्मीयता का भाव रखने के लिए किया गया था परन्तु इसके साथ अवांछित छेड़छाड़ क्षेत्रीय कर्मचारियों की कार्यकुशलता, क्षमता व लोगों के साथ आपसी तालमेल को प्रभावित करेगा ।
जिला स्तरीय कैडर से राज्य स्तरीय कैडर होने से पटवारी एवम कानूनगो की वरिष्ठता एवम पदोन्नति में विसंगतियां उत्पन्न होंगी जोकि अनावश्यक रूप से विभिन्न न्यायिक विवादों को जन्म देंगी ।
जिला स्तरीय कैडर से राज्य स्तरीय कैडर होने पर विभिन्न जिलों में स्थित स्थापना शाखाएं प्रभावित होंगी I 
जिला स्तरीय कैडर के तहत समूचे प्रदेश में कार्यरत पटवारी एवम कानूनगो को जब राज्य स्तरीय कैडर के तहत स्थान्तरित किया जाएगा तो कब्जा नाजायज मिसलें जोकि विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं उनकी पेशी के लिए दूर दराज क्षेत्रों से समय पर हाजिर होना पड़ेगा जिस कारण समय व कर्मचारी की कार्यक्षमता व सम्बन्धित लोगों के कार्य अनावश्यक तौर पर  बाधित होंगे एवम अतिरिक्त रूप से कर्मचारी को यात्रा भता का बोझ सरकार पर पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *