प्रकाश चौधरी की अगवाई में सभी कांग्रेसियों ने मनाया जीत का जशन
पटाखे फोड़ लड्डू खिलाकर मनाया जशन
नेरचौक 13 जुलाई
देहरा व नालागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की खबर मिलते ही नेरचौक बाजार में कांग्रेसियों का जमघट इकट्ठा हो गया. दोनों सीटों पर जीतने से कांग्रेसियों के चेहरे दमक उठे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई बाजार में जमकर आतिशबाजी व पटाखे फोड़े गए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया. पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगवाई में सभी कांग्रेसियों ने नेरचौक में रैली का आयोजन किया और जीत का जश्न मनाया.
पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को जीत की बधाई दी.
प्रकाश चौधरी ने कहा कि भाजपा का छोटे से बड़ा नेता झूठ बोलने में माहिर है हम लोगों ने 10 गारंटी दी थी जिनमें से पांच गारंटी पूरी कर दी गई हैं उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया तथा उन्होंने कहा कि सरकार के पास 40 विधायक थे अब फिर से 40 विधायक हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बार-बार कहते हैं कि सरकार अब गई, तब गई लेकिन लोगों ने अपनी आस्था मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के पक्ष में जताई है.
इस अवसर पर प्रकाश चौधरी, कुलदीप ठाकुर, महेंद्र गुप्ता , नवीन राना, सतीश ठाकुर, अश्वनी सैनी, अश्विनी वालिया, दिनेश नायक, भूपेंद्र गुलेरिया, रिंपल चौधरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.