13 जूलाई 2024

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

दि भराड़ी एक्स स्टुडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम समिति के वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा का 3 जुलाई को निधन हो जाने पर सभी माननीय सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और सभी ने अपनी श्रद्धांजलि समर्पित की।
बैठक में समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी ने अपने विचार रखें और स्व ओमप्रकाश शर्मा के बारे में बताते हुए कहा कि वह बहुत ही अविस्मरणीय व्यक्ति थे । उनको भुलाना बड़ा मुश्किल है और समिति के साथ-साथ समाज को भी उन की कमी खलती रहेगी ।
समिति द्वारा गांव लढयाणी की मनसा देवी के पति लेखराम के निधन के उपरांत घर की स्थिति सही न होने के चलते समिति द्वारा10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई और समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि ओम प्रकाश शर्मा समिति के अनन्य सदस्य थे । समिति को जिनकी हमेशा कमी महसूस होगी। वर्मा ने समिति के सभी सदस्यों से बैठकों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कहा और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए ज्यादा सदस्यों को जोड़ें । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , महासचिव जे के शर्मा ,  कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , कृष्ण लाल शर्मा , हंसराज शर्मा , लालाराम , देवराज शर्मा , प्रेम सागर शर्मा , दलजीत सिंह चौधरी , कश्मीर सिंह ठाकुर , हरिराम शर्मा , अमरनाथ शर्मा , सरवन सिंह चौहान , अमर सिंह ठाकुर , बलिराम शर्मा , दामोदर राम शर्मा , विजय शर्मा ,  रुपलाल धीमान, राजेंद्र शर्मा , रमन शर्मा , दयालु राम , कुलवंत सिंह ठाकुर , परमानंद ठाकुर , ज्ञान चंद ठाकुर, प्रेस सचिव जनक राज शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *