23 जून 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
बेडमिंटन क्लब लैहड़ी द्वारा रात्रि बेडमिंटन टूर्नामेंट आयोजन किया गया । मुकाबले 22 जून शाम 5 बजे से शुरू हुए और 23 जून सुबह 4 बजे तक चले प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला सचिव राजेश ठाकुर रहे । उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई दी । दूर दूर आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन को देख आयोजकों को 3100 रु की धनराशि भेंट की प्रतियोगिता में विजेता नवीन व साथी घुमारवीं उपविजेता पंकज और संधू लदरौर रहे । बेडमिंटन क्लब लैहड़ी ने विजयी टीम को 3,000 रू नकद व स्मृति चिन्ह तथा उप विजयी टीम को 2500 रु व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर आयोजक प्रवीण कुमार, दलजीत सिंह , वीरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, विनोद कुमार, परम जीत सिंह, यशपाल सिंह, अजय कुमार, कमलजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।