आनी के कोठी विद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

23 जून 2024

चमन शर्मा, आनी
आनी आनी के उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठी में रविवार को तीन दिवसीय अंडर 14 खेलकूद 38 वीं ,प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों में जैसे कबड्डी, खो. खो, बालीबोल, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि में  सभी छात्रों ने प्रथम दिवस की प्रतियोगिता में भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के प्रांगण में 20 स्कूलों के 310 बच्चों ने परेड से स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति अध्यक्षा सुश्री विजय कवंर इनके साथ आए कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम समाज सेवी पप्पू सत्या ने दीप प्रज्वलित कर खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों की सुंदर मार्च पास्ट से परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि विजय कवंर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है। और पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ छात्रों को खेल में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे शारीरिक विकास ही नहीं अपितु मानसिक विकास भी होता है। विजय कवंर कहा की लड़कियों को शिक्षा से वंचित ना करें प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से पाठशाला को कम्प्यूटर देने की घोषणा की । कार्यक्रम में पाठशाला के  सह, प्रभारी प्रधानाचार्य योग राज ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथि- गणों का बैच  पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल ,खेल की भावना से खेलना चाहिए और हार को जीत की तरह स्वीकार कर. भविष्य के लिए और अधिक तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि हार-जीत तो जीवन के दो पहलू हैं। कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम ने खेलकूद के सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा कि हर खेल को एक टीम स्पिरिट की भांति खेलना चाहिए जिससे सभी खिलोंयों में खेल की भावना रहे न कि उनमें बदले की भावना। उन्होंने कहा कि सभी पाठशालाओं में इस तरह की प्रतियोगिताएँ समय-समय पर होते रहने चाहिए । जिससे छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को उभारा जाता है। वहीं परस राम ने कोठी विद्यालय में चल रही कमीयों को मुख्यमंत्री के पास ले जाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *