रामस्वरूप को दी दधोल स्कूल की कमान



22 जून 2024

जनक राज शर्मा भराड़ी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में एसएमसी का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से करवाया गया। राजेश कुमार व रामस्वरूप दोनों उम्मीदवारों में आपसी सहमति न बन पाने के कारण प्रधान पद का निर्णय चुनावी प्रक्रिया से किया गया।इसमें  अभिभावकों ने अपने मत का प्रयोग  करते हुए रामस्वरूप भारद्वाज  का चयन किया। समस्त चुनावी प्रक्रिया विजय कुमार , बलदेव धीमान, डॉक्टर तिलक राज, नरवेंद्र देव, मनोज कुमार व विकास शर्मा  के द्वारा संपन्न हुई। इसमें श्रीमती कुसुम कुमारी प्रवक्ता हिंदी मीना कुमारी  कुलदीप शर्मा व महेश कुमार ने विशेष सहयोग दियापीठासीन अधिकारी नरवेंद्र देव ने चुनावी प्रक्रिया में प्रयोग दस्तावेजों को सीलबंद लिफाफे में बंद करके प्रधानाचार्य कार्यालय में सुरक्षित रख लिया। प्रधानाचार्य  डा.सुरेश कुमार भारद्वाज  ने प्रधान पद के विजेता उम्मीदवार को बधाई प्रेषित की। नवनिर्वाचित प्रधान से पाठशाला की बेहतरी के लिए हमेशा काम करने की बात पर बल दिया। इस अवसर पर SMC कार्यकारिणी में श्री मेहर सिंह वरिष्ठ सलाहकार, श्री जगन्नाथ, सोमदत्त, सीताराम,और राजेश कुमार सभी को सलाहकार के रूप में चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *