22 जून 2024
बीना चौहान , मंडी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम पंचायत कोठी गैहरी के उच्च माध्यमिक विद्यालय गम्भरखड्ड में योग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नोडल मारुती युवा मण्डल प्रधान सचिन सकलानी ने 60 से अधिक बच्चों कों योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। उन्होंने विभिन्न योगासनों जैसे सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, वीरभद्र प्रकार एक और दो,बद्धकोणासन, उत्कटासन, का भी अभ्यास करवाया।
और साथ ही युवाओं को खेलने के लिए वॉलीबॉल भेंट किया।उच्च माध्यमिक विद्यालय गम्भरखड्ड के हेडमास्टर चेत राम ने बताया योग अभ्यास व्यक्ति के मन शरीर और आत्मा को नियंत्रित करने में सहायक हैं।कार्यक्रम में युवक मण्डल सरध्वार प्रधान अमन ठाकुर,चमेली शर्मा,निशा शर्मा, सौरभ और अन्य सदस्य मौजूद रहें।