हाई स्कूल ज्योरा में धूमधाम से मनाया गया दसवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
21 जून 2024
जनक राज शर्मा,भराड़ी
राजकीय उच्च पाठशाला ज्योरा में इस वर्ष *स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम के अंतर्गत मुख्याध्यापक श्री मदन लाल शर्मा जी की अध्यक्षता में दसवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। स्वस्थ व निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योगासन जरूरी है इस योग दिवस का थीम स्वयं एवं समाज के लिए योग।शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है । मुख्याध्यापक महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा योग शरीर को रोग मुक्त करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर योग के अभ्यास को प्रोत्साहित करना है । यह दिन साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है। ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश करता है, जिसे योग और अध्यात्म के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। ध्यान व योग मानसिक शांति देता है ,जिससे सकारात्मक विचार आते हैं। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक श्री मनीष कुमार जी ने विद्यार्थियों,अभिभावकों, एस०एम०सी० के सदस्यों तथा स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों को सूक्ष्म क्रियाएं,सूक्ष्म योग,योगासन,प्राणायाम तथा ध्यान संबंधी क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया तथा योग विषय के महत्व पर प्रकाश डाला । अंत में स्थानीय विद्यालय के मुख्याध्यापक जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।