21 जून 2024
जनक राज शर्मा,भराड़ी
दि दुर्गा कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित मरहाणा की प्रबंधन समिति का गठन किया गया । जो कि विभागीय पर्यवेक्षक विजय कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ । सर्वसम्मति से कुलदीप सिंह ठाकुर को प्रधान व इंद्र कुमार बंसल को उप प्रधान चुना गया ।सदस्यों में श्री चंद शर्मा , कमल राज शर्मा , सुरजीत कुमार , कुलवंत सिंह ठाकुर , देशराज ठाकुर चुने गए। इस मौके पर पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । साथ में चुनाव प्रबंधक राजेश कुमार ठाकुर व विक्रेता प्रियंका शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे । पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी और सहकारी सभा सीमित के कार्यों को प्रगति पर लाने के लिए सहयोग करने की अपील की । पर्यवेक्षक विजय कुमार ने सहकारी सभा सीमित के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की ।