21 जून 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर शहीद सूबेदार संजीव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवाड़ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। योग के महत्त्व को बताते हुए सर्वप्रथम समस्त छात्रों को प्राणायाम करवाए गए, साथ ही साथ उनके लाभ बताए गए। प्राणायाम के बाद कुछ आसान सभी छात्रों ने किए, बीच-बीच में योग हमारे जीवन में क्यों जरूरी है, इस विषय के ऊपर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में कैडेट्स ने मंच के ऊपर से विविध आसनों का प्रदर्शन कर सबका दिल मोह लिया। इन आसनों में सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार उसके पश्चात ताड़ासन, तत्पश्चात सेतुबंध आसन, पद्मासन, वज्रासन और चक्रासन का भी प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *